छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारतीय जनता पार्टी ने एक नया इतिहास रचा है: रमन सिंह - ex cm raman singh

मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे, जहां कार्याकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

By

Published : May 29, 2019, 7:40 AM IST

Updated : May 29, 2019, 8:56 AM IST

राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे, जहां कार्याकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार को राजनांदगांव पहुंचे

छत्तसीगढ़ में भाजपा अव्वल स्थान पर रहेगी
इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि, 'भाजपा के हर एक कार्यकर्ता ऐसे ही मेहनत करें, तो आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा छत्तीसगढ़ में अव्वल स्थान पर रहेगी'. उन्होंने यह भी कहा कि, 'मैं आप सभी का धन्यवाद देता हूं कि आप सभी की मेहनत रंग लाई और राजनांदगांव लोकसभा से एक बार फिर भाजपा ने जीत हासिल की है'.

भाजपा को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले है
पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि, 'पूरे देश में भाजपा को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने 9 सीट जीती हैं, इसके साथ राजनांदगांव में पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है.

हिंदु धर्म को जोड़ने की भूमिका रही
सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि, 'भूपेश बघेल को सावरकर जी के बारे में जानकारी न होना एक दुख बात है. वीर सावरकर हिंदुस्तान के ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्हें एक बार नहीं, दो बार आजीवन कारावास की सजा हुई थी'. उन्होंने कहा कि 'वे न सिर्फ एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, बल्कि उनकी हिंदु धर्म को जोड़ने की भूमिका भी रही है.

कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे
इस अवसर पर लीलाराम भोजवानी, खूबचंद पारख, महापौर मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : May 29, 2019, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details