रायपुर: हर साल इंजीनियर डे 15 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन को इंजीनियरों के सम्मान में मनाया जाता है. भारत के अलावा श्रीलंका और तंजानिया में भी 15 सितंबर को ही इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व के सबसे पहले इंजीनियर कौन थे? आइए आपको हम बताते हैं कि विश्व के सबसे पहले इंजीनियर कौन थे. भगवान विश्वकर्मा विश्व के पहले इंजीनियर थे. 17 सितंबर को हर साल विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है.
भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से होता है निर्माण काम:भगवान विश्वकर्मा ही सृष्टि के वास्तुकार इंजीनियर हैं. तकनीक वास्तु के साथ ही रचनात्मक निर्माण के अभियंता विश्वकर्मा भगवान माने जाते हैं. बड़े-बड़े कारखाने के मुख्य अभियंता श्री विश्वकर्मा देव ही माने जाते हैं. भगवान विश्वकर्मा रचनात्मक सृजनात्मकता के देव माने गए हैं. कोई भी निर्माण भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद के बगैर पूरा नहीं हो पाता. भगवान विश्वकर्मा उद्यम, श्रम, मेहनत और पुरुषार्थ के देवता माने जाते हैं. कई जगहों पर विश्वकर्मा पूजा के दिन फैक्ट्री में काम नहीं करके मशीनों को रिपेयरिंग करवाकर पूजा किया जाता है.