छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही से लगातार बुलंद हो रहे अतिक्रमणकारियों के हौसले - अतिक्रमण

डोगरगांव के नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रशासनिक सुस्ती के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

action on encorachment
अतिक्रमण पर कार्रवाई

By

Published : Dec 23, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:01 PM IST

राजनांदगांव: डोगरगांव के नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रशासनिक सुस्ती के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. शहर से गुजरने वाले सड़क के दोनों किनारों के सरकारी जमीनों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ है. लगातार शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन रसुखदारों पर तो कार्रवाई कर नहीं रही है, अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को परेशान कर रही है.

अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई

ग्रामीण बताते हैं कि इस मामले में नगरीय प्रशासन शिकायतों के बाद कार्रवाई करने की बात तो कहते हैं, लेकिन कार्रवाई करते नहीं हैं. शिकायत के कई महीनों बाद भी अतिक्रमण जस के तस है. ग्रामीण बताते हैं कि प्रशासन रसूखदारों पर तो कार्रवाई कर नहीं रही है, उल्टे गरीब लोगों के ठेले दुकान को हटाने की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: रायगढ़: अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

छोटे दुकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को नगरीय प्रशासन और तहसीलदार नगर के करियाटोला वार्ड पहुंचे और वहां लगे ठेलों को हटाकर सामान जब्त कर लिए. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन रसूखदार के अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकान को तो हटाने की हिम्मत नहीं कर रहा है, लेकिन उनकी छोटी सी दुकान तोड़ दी.

पक्के मकान को हटाने का नहीं मिला प्रस्ताव

इस बारे में जब मीडिया ने तहसीलदार शिव कंवर से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पेड़ों को काटकर अतिक्रमण किया गया है. पेड़ों को बचाने और अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत से अभी पक्के निर्माण कार्य को हटाने का प्रस्ताव नहीं मिला है. नगर पंचायत प्रस्ताव देगी तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details