राजनांदगांव: डोगरगांव के नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रशासनिक सुस्ती के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. शहर से गुजरने वाले सड़क के दोनों किनारों के सरकारी जमीनों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ है. लगातार शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन रसुखदारों पर तो कार्रवाई कर नहीं रही है, अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को परेशान कर रही है.
ग्रामीण बताते हैं कि इस मामले में नगरीय प्रशासन शिकायतों के बाद कार्रवाई करने की बात तो कहते हैं, लेकिन कार्रवाई करते नहीं हैं. शिकायत के कई महीनों बाद भी अतिक्रमण जस के तस है. ग्रामीण बताते हैं कि प्रशासन रसूखदारों पर तो कार्रवाई कर नहीं रही है, उल्टे गरीब लोगों के ठेले दुकान को हटाने की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: रायगढ़: अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण