राजनांदगांव: जिले के मदनवाड़ा इलाके में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की है. इस एनकाउंटर में एक SI को गोली लगने की जानकारी मिल रही है. एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मदनवाड़ा इलाके में पुलिस के जवानों पर हमला बोला है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नक्सली हमले में एक एसआई को गोली लगी है, वहीं 4 जवानों के लापाता होने की सूचना है. हालांकि अब तक पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले में विस्तार से जानकारी नहीं दी है.
राजनांदगांव: मदनवाड़ा में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 जवानों के लापता होने की खबर - naxal encounter in rajnandgaon
राजनांदगांव के मदनवाड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 4 जवानों के लापाता होने की सूचना है. एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की पुष्टि की है. हालांकि जवानों के लापता होने की पुष्टि नहीं हुई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
जिला मुख्यालय से रवाना हुआ पुलिस बल
बताया जा रहा है कि नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की खबर लगते ही जिला मुख्यालय से पुलिस बल रवाना हो गया है. एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल और एसपी जितेंद्र शुक्ल की पार्टी भी मौके के लिए रवाना हुई है. हालांकि देर रात मुठभेड़ वाली जगह पर पहुंचना पुलिस के लिए काफी मुश्किलों भरा है. खबर लिखे जाने तक 4 जवानों की जानकारी नहीं मिली है और न ही उनके लापता होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है.
Last Updated : May 9, 2020, 1:06 AM IST