राजनांदगांवः जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को शंकरपुर में 11 साल के मासूम की मौत हो गई, साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 244 पहुंच चुका है. वहीं बुधवार को जिले भर से 914 संक्रमित मरीज मिले हैं.
लगातार कोविड 19 से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉक से बुधवार को रिकॉर्ड 914 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले का यह आंकड़ा डराने वाला है. पिछले 2 दिनों में 547 और 1 हजार 29 मरीज एक साथ संक्रमित मिले हैं. ऐसी स्थिति में जिले के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.
बुधवार को 914 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं अब ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को खास तौर पर संभलने की जरूरत है. वायरस अगर इसी तेजी से फैलता रहा तो जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को विभाग ने तकरीबन 5 हजार सैंपल लिए थे, इनमें से 914 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को 161 मरीज संक्रमण मुक्त पाए गए हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा मंगलवार को 6 मौतें भी हुई हैं.
वायरस ने विभाग की बढ़ाई चिंता
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन आधा दर्जन कंटेनमेंट जोन तैयार किए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते चिंता गहरी हो गई है. लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक, 2 हाजर 407 सैंपल मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए गए थे. इनमें 709 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.
जशपुर में नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस ने काटा चालान
स्वास्थ्य विभाग का प्रयास
जिले में अब तक 27 हजार 67 केस आ चुके हैं. इनमें 21 हजार 650 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 5 हजार 173 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 244 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 320 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 594 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.