छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों का विद्युत विभाग पर बड़ा आरोप, बिना नोटिस के काटा गया बोर कनेक्शन - डोंगरगांव के किसान

डोंगरगढ़ के बेलगांव ग्राम पंचायत में विद्युत विभाग ने किसानों के बोर का कनेक्शन काट दिया. इसे लेकर किसनों ने विद्युत विभाग में शिकायत की. जिसपर जिम्मेदार अधिकारियों ने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है.

Electricity department cut connection
विद्युत विभाग ने काटा बोर मशीन का कनेक्शन

By

Published : Jun 29, 2020, 9:29 PM IST

राजनांदगांव:डोंगरगढ़ के बेलगांव ग्राम पंचायत के 10 किसानों के खेत में लगे बोर के कनेक्शन को विद्युत विभाग ने काट दिया है. विद्युत विभाग ने किसानों को बिना कोई सूचना दिए ही ये कार्रवाई की है. जिसकी वजह से किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. किसानों को खेती-किसानी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजनांदगांव: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से पंप संचालक से लेकर ग्राहक तक परेशान

समस्या को लेकर गांव के किसानों ने सोमवार को युवा जनता कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल और पार्टी के नेता अमर गोस्वामी के नेतृत्व में विद्युत विभाग कार्यालय पहुंच कर मामले की शिकायत की. ग्रामीणों ने उप अभियंता को समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा है. जिसमें किसानों ने बताया कि खेती किसानी का काम शुरू हो चुका है. ऐसे में विद्युत विभाग बिना सूचना दिए बिजली कनेक्शन काट रहा है. जिससे किसानों को खेती-किसानी करने और परहा लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

खैरागढ़: कोरोना संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आए लोगों ने खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन

समस्या दूर करने का आश्वासन

किसानों ने उप अभियंता से इस समस्या को दूर करने और लोड ज्यादा होने के कारण नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. जिस पर मुख्य अभियंता ने दो दिन के अंदर समस्या दूर करने की बात कही है. अधिकारी ने दो दिन में दोबारा किसानों के खेत में बोर का कनेक्शन शुरू करने का आश्वासन दिया है. अब देखना होगा कि समस्या दूर करने का आश्वासन दने के बाद जिम्मेदार कब तक इसे अमली जामा पहनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details