राजनांदगांव:डोंगरगढ़ के बेलगांव ग्राम पंचायत के 10 किसानों के खेत में लगे बोर के कनेक्शन को विद्युत विभाग ने काट दिया है. विद्युत विभाग ने किसानों को बिना कोई सूचना दिए ही ये कार्रवाई की है. जिसकी वजह से किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. किसानों को खेती-किसानी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राजनांदगांव: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से पंप संचालक से लेकर ग्राहक तक परेशान
समस्या को लेकर गांव के किसानों ने सोमवार को युवा जनता कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल और पार्टी के नेता अमर गोस्वामी के नेतृत्व में विद्युत विभाग कार्यालय पहुंच कर मामले की शिकायत की. ग्रामीणों ने उप अभियंता को समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा है. जिसमें किसानों ने बताया कि खेती किसानी का काम शुरू हो चुका है. ऐसे में विद्युत विभाग बिना सूचना दिए बिजली कनेक्शन काट रहा है. जिससे किसानों को खेती-किसानी करने और परहा लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.