राजनांदगांव: चुनाव आयोग ने विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है. खैरागढ़ सहित तीन अन्य विधानसभा और एक लोकसभा में एक साथ उप चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बैलीगंज विधानसभा, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा, बिहार में बोचाहन और महाराष्ट्र में कोल्हापुर नार्थ में विधानसभा उपचुनाव करने की घोषणा की गई है. चुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी, जबकि मतदान 12 अप्रैल को तथा मतगणना 16 अप्रैल को होगी.
यह भी पढ़ें:पंजाब में चौंकानेवाले चुनाव परिणाम के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम बदलाव की अटकलों पर अब पूर्ण विराम
खैरागढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत ने बताया कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा. खैरागढ़ में उपचुनाव करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. बता दें कि जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के आकास्मिक निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. वहीं राजनांदगांव के खैरागढ़ में आचार सहिता लागू कर दी गई है.
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ के उप निर्वाचन कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचन की सूचना गुरूवार 17 मार्च 2022 को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति की अंतिम तिथि गुरूवार 24 मार्च 2022 निर्धारित की गई है. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार 25 मार्च 2022 को की जाएगी. अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि सोमवार 28 मार्च 2022 निर्धारित किया गया है. मतदान मंगलवार 12 अप्रैल 2022 को तथा मतगणना शनिवार 16 अप्रैल 2022 को किया जाएगा. इस तरह सोमवार 18 अप्रैल 2022 तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के उप निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न होगा.
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ अंतर्गत वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 11 हजार 540 है. जिसमें से 1 लाख 6 हजार 290 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 5 हजार 250 महिला मतदाता शामिल है. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 291 है, जिसमें 283 मूल मतदान केन्द्र एवं 8 सहायक मतदान केन्द्र है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 1 हजार 250 से अधिक मतदाता वाले 8 मतदान केन्द्रों में 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए है. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ में पोलिंग स्टेशन लोकेशन 245 है, जिसमें 18 शहरी क्षेत्र में एवं 227 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है.
ऐसी है खैरागढ़ में मतदाताओं की स्थिति
चुनाव को लेकर अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 की स्थिति में कुल मतदाता 2 लाख 11 हजार 879 है, जिसमें 1 लाख 6 हजार 434 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 5 हजार 445 महिला मतदाता शामिल है. अंतिम प्रकाशन के दौरान कुल 419 नाम शामिल किए गए है तथा 758 नाम विलोपित किए गए है. वर्तमान में कुल मतदाताओं संख्या 2 लाख 11 हजार 540 है. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 6 हजार 290 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 5 हजार 250 है.
विधानसभा का इपी रेसियों 62.28, जेंडर रेसियों 991 है. विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ में चिह्नाकित दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं की 690 है. सेवा मतदाताओं की 90 है. सभी सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक (ईटीपीबीएस) माध्यम से डाक मतपत्र जारी किया जायेगा. 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 हजार 712 है, जिसमें पुरूष 2 हजार 398 एवं 1 हजार 314 महिलाएं हैं. 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1 हजार 630 है. जिनमें 609 पुरूष एवं
1 हजार 21 महिलाएं हैं.
सहायक मतदान केंद्र बनाए गए
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 291 है. जिसमें 283 मूल मतदान केन्द्र एवं 8 सहायक मतदान केन्द्र है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 1 हजार 250 से अधिक मतदाता वाले 8 मतदान केन्द्रों में 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए है.