राजनांदगांव : डोंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बुजुर्ग का शव टॉयलेट में लटकता मिला. सरकारी अस्पताल में वृद्ध का शव देखकर हड़कंप मच गया.इस घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया.इसके बाद शव को उतरवाकर पीएम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
मृतक की हुई पहचान :पुलिस के मुताबिक ''बुजुर्ग पुराने बस स्टैंड के पास पड़ा था. जिसे देर रात इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन सुबह नाश्ते के बाद वो शौच के लिए गया.लेकिन वहां उसका शव लटका हुआ मिला. मृतक पश्चिम बंगाल के हुबली का रहने वाला था. मृतक के आधार कार्ड के मुताबिक उसका नाम बिश्वनाथ बसरा है. मृतक डोंगरगढ़ क्यों आया था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस प्रशासन जांच कर रही है जिसके बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.''