राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बकरीद मनाई गई. राजनांदगांव में भी बकरीद का त्यौहार मुस्लिम समुदाय ने मनाया. बारिश के बाद भी मस्जिद में नमाज अदा की गई. मुस्लिम समाज ने देश में शांति और खुशहाली की दुआ मांगी. इस दौरान मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम जमात के लोग इकट्ठा हुए.
Eid Ul Adha In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मनाई गई बकरीद, राजनांदगांव के मस्जिदों में अदा हुई नमाज - ईद उल अजहा
Eid Ul Adha In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बकरीद का त्यौहार मनाया गया. राजनांदगांव में बारिश के मौसम के बीच मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की.इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने विश्व में शांति और खुशहाली की दुआ मांगी.Bakrid 2023
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की नमाज :गोलबाजार के हनफी मस्जिद सहित दूसरे मस्जिदों में विशेष नमाज के दौरान देश में अमन,शांति,भाईचारा का पैगाम देते हुए अल्लाह से मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी गई. ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.इसके बाद समाज के लोगों ने स्थानीय कब्रिस्तान में जाकर अपने परिजनों की कब्र पर फूल डाले और फातिहा पढ़ी. ईद-उल-अजहा के इस मुबारक मौके पर संपन्न परिवारों ने अपने-अपने घरों में कुर्बानी की रस्म भी अदा की.
ईद उल अजहा की नमाज के बाद मनाई गई बकरीद |
टीएस बाबा के डिप्टी सीएम बनने के बाद सरगुजा में खुशी की लहर |
ईद उल अजहा पर क्यों देते हैं बकरों की कुर्बानी |
क्यों मनाई जाती है बकरीद :मुस्लिम समुदाय में ईद उल अजहा का पर्व कई मायनों में विशेष है.इस पर्व को अल्लाह की राह में अपनी प्यारी चीज कुर्बान करने सहित त्याग और बलिदान का पर्व माना गया है. वहीं ईद उल अजहा के दिन हज पर गए लोगों की हज मुकम्मल होती है. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय विशेष नमाज भी अदा करता है. ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह में अदा की जाती है, लेकिन इस साल बारिश के मौसम के मद्देनजर यह विशेष नमाज शहर सहित जिलेभर की कई मस्जिदों में अदा की गई.जहां सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने पहुंचे और भाईचारे का संदेश दिया.