राजनांदगांवः शहर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने शनिवार को बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि शहर में एक महीने से लगातार अघोषित रूप से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है. इसके चलते उपभोक्ताओं को 2 से 3 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसे लेकर बीजेपी ने बिजली कंपनी के पार्री स्थित दफ्तर का घेराव किया. बीजेपी ने बिजली कंपनी को ज्ञापन सौंपकर बिजली कटौती को बंद किए जाने की मांग की है. ऐसा न करने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.