छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांवः बिजली कटौती के कारण बीजेपी ने किया हंगामा, सीएम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - power cuts

शहर में एक महीने से लगातार अघोषित रूप से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है. इसके चलते उपभोक्ताओं को 2 से 3 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

बिजली कटौती के कारण बीजेपी ने किया हंगामा

By

Published : Apr 27, 2019, 11:20 PM IST

राजनांदगांवः शहर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने शनिवार को बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिजली कटौती के कारण बीजेपी ने किया हंगामा

बता दें कि शहर में एक महीने से लगातार अघोषित रूप से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है. इसके चलते उपभोक्ताओं को 2 से 3 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसे लेकर बीजेपी ने बिजली कंपनी के पार्री स्थित दफ्तर का घेराव किया. बीजेपी ने बिजली कंपनी को ज्ञापन सौंपकर बिजली कटौती को बंद किए जाने की मांग की है. ऐसा न करने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

'लोग हो रहे परेशान'
इधर, नगर निगम के सभापति शिव वर्मा का कहना है कि राज्य सरकार बिजली बिल हाफ करने की बात लगातार कहती आ रही है, लेकिन बिल हाफ करने की जगह बिजली की आपूर्ति ही हाफ कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

'मेंटेनेंस के कारण हो रही कटौती'
इस मामले में ईडी संजय पटेल का कहना है कि शहर में बिजली कटौती जैसी कोई बात नहीं है, जिस जगह स्थान पर मेंटेनेंस किया जाता है, वहां पर बिजली कुछ देर के लिए बंद कर दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details