छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: शराब के नशे में बदमाशों ने घर में घुस 4 लोगों पर किया जानलेवा हमला - शराब के नशे में हमला

डोंगरगांव में शराब के नशे में कुछ बदमाशों ने एक परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Injured patient
घायल मरीज

By

Published : Jul 23, 2020, 3:55 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव:शहर के ISDP कॉलोनी में शराब के नशे में बदमाशों ने 4 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 ही हालत नाजुक बनी हुई है. सभी को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

घर में घुसकर 4 लोगों पर जानलेवा हमला

पढ़ें- जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगांव के ISDP कॉलोनी के सामने पानी टंकी के पास देवार मोहल्ले में देर रात एक घर में घुसकर बदमाशों ने घर के लोगों पर हमला किया है. बताया जा रहा है, बुधवार रात 9 बजे मोहल्ले में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान कुछ बदमाश शराब के नशे में पीड़ित के घर के बाहर गाली-गलौज करने लगे. पीड़ित के मना करने पर बदमाशों ने पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों पर कुल्हाड़ी, चाकू और तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में सूरज, धर्मेंद्र, छोटू और एक महिला घायल हो गई. हमले में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें राजनांदगांव के अस्पताल में रेफर किया गया है

पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में की है, पीड़ित की शिकायत पर 6 आरोपियों को चिन्हांकित किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार है. आरोपियों की तलाश के लिए टीम रवाना की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details