राजनांदगांव:शहर के स्टेट स्कूल में राष्ट्रीय स्तर पर ड्राइंग ग्रेड परीक्षा का आयोजन किया गया. यहां प्रदेश भर से सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. स्टेट स्कूल में दो ग्रेड में परीक्षा का आयोजन किया गया था. शनिवार को दूसरे ग्रेड की परीक्षा थी. बताया जा रहा है कि पिछले 80 सालों से ये परीक्षा आयोजित की जाती है.
दो ग्रेड में आयोजित होती है परीक्षा:इसे लेकर परीक्षा समिति के अध्यक्ष सुनील भागवत ने बताया कि, "यह ड्राइंग ग्रेड परीक्षा है, जो की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई है. ये परीक्षा 80 सालों से संचालित की जा रही है. जेजे ऑफ आर्ट बॉम्बे बोर्ड की ओर से ये संचालित किया जाता है. हर साल जुलाई माह में इसके फॉर्म भरे जाते हैं. सितंबर लास्ट वीक में और अक्टूबर फर्स्ट वीक में इसके एग्जाम होते हैं. दो ग्रेड में यह परीक्षा आयोजित की जाती है. पहले ग्रेड की परीक्षा पास करने वाले को ही दूसरे ग्रेड की परीक्षा में बैठने का मौके दिया जाता है. इसमें प्रदेश भर के सभी जगह से बच्चे आते हैं."