छत्तीसगढ़

chhattisgarh

डोंगरगढ़ नगरपालिका के कर्मियों को लोगों ने घेरा, नकली सैनिटाइजर छिड़कने का आरोप

By

Published : Apr 25, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 12:54 AM IST

डोंगरगढ़ नगरपालिका के अधिकारियों पर वार्डवासियों ने नकली सैनिटाइजर के छिड़काव का आरोप लगाया है.

Accused of spraying duplicate sanitizer
नकली सैनिटाइजर छिड़काव का आरोप

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों का कांग्रेस पार्षद समेत वार्डवासियों ने घेराव कर दिया. वार्डवासियों और पार्षद ने आरोप लगाया है कि वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, वो नकली सैनिटाइजर है. सैनिटाइजर के नाम पर उसमे डामर की गोली और ब्लीचिंग पाउडर का घोल मिला है. वार्डवासियों का कहना है कि इसमें अजीब सी गंध आ रही है.

डोंगरगढ़ नगरपालिका नकली सैनिटाइजर छिड़कने का आरोप

वार्डवासियों के गुस्से को देखते हुए सैनिटाइज करने पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों ने मामले की सूचना एसडीएम को दी. एसडीएम ने पालिका के नोडल अधिकारी विजय मेहरा को मौके पर भेजा. नोडल अधिकारी विजय मेहरा के मौके पर पहुंचने पर वार्डवासियों ने उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई.

वार्डवासियों के विरोध को देखते हुए नोडल अधिकारी ने वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव बंद कराया और सैनिटाइजर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. लोगों ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है.

नगरपारिका पर भ्रष्टाचार के आरोप

बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर पालिका में तीन स्प्रेयर मशीन और लिक्विड खरीदी में हुए फर्जीवाड़े की जांच की गई है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 12:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details