छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jun 4, 2022, 7:15 PM IST

ETV Bharat / state

डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति चुनाव की घोषणा

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बम्लेश्वरी मंदिर में ट्रस्ट समिति की चुनाव तारीख का ऐलान कर दिया गया (Dongargarh Maa Bamleshwari Trust Committee election announcement) है. कोविड के कारण समय पर ट्रस्ट समिति का चुनाव नहीं हो सका था.

Dongargarh Maa Bamleshwari Trust Committee election announcement
डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति चुनाव की घोषणा

राजनांदगांव : मां बम्लेश्वरी मंदिर (Dongargarh maa Bamleshwari) के संचालन को लेकर जल्द चुनाव होने वाले हैं. मंदिर का संचालन एक पब्लिक ट्रस्ट करता है. जिसका चुनाव प्रत्येक 3 वर्ष में संपन्न होता है. पिछले दिनों कोरोना काल के कारण मंदिर ट्रस्ट का चुनाव टलता रहा जिसके बाद अब ट्रस्ट के चुनाव के तारीखों का ऐलान किया गया है. अब मंदिर ट्रस्ट के लिए 22 जून को मतदान किया जाएगा. वहीं मतगणना 23 जून को संपन्न होगी. मतदान के तारीख के ऐलान के बाद अब मतदाता सूची के प्रकाशन का कार्य किया जा रहा है.

कैसे होता है चुनाव :मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट (Bamleshwari Mata Temple of Rajnandgaon) के चुनाव में मुख्यत: दो पैनलों के बीच चुनाव होता है,जिसमें एक पैनल को भैया जी पैनल तो वही दूसरा पैनल नटवर भाई पैनल के नाम से जाना जाता है. वहीं बात की जाए सदस्यों कि तो मंदिर ट्रस्ट में सदस्यों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें संरक्षक श्रेणी,आजीवन श्रेणी और सामान्य श्रेणी ही शामिल हैं. कुल 15 ट्रस्टी मंदिर ट्रस्ट के चुनाव में जीत कर आते हैं. जिसके बाद जिस भी पैनल को बहुमत मिलता है वह पैनल आगामी 3 वर्ष तक माता के मंदिर की सेवा करता है .इस दौरान मंदिर के विकास के लिए कार्य करता है.

क्यों नहीं हो पाया था चुनाव :प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति (Maa Bamleshwari Trust Committee election) का चुनाव कोविड-19 काल के दौरान नहीं हो पाया था. वहीं अब इसमें 22 और 23 जून को चुनाव होने हैं. मतदान के तारीख के ऐलान के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन का कार्य मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.

क्यों प्रसिद्ध है मंदिर :छत्तीसगढ़ राज्य की आराध्य माता मां बम्लेश्वरी देवी जो राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में विराजती है. मां बमलेश्वरी मंदिर का इतिहास तो वैसे काफी प्राचीन है. डोंगरगढ़ को पहले कामाख्या नगरी के नाम से भी जाना जाता था. माता के डोंगरगढ़ में 2 मंदिर हैं. ऊपर पहाड़ों में स्थित मां बमलेश्वरी और नीचे में माता का दूसरा मंदिर जिसे छोटी बमलेश्वरी के नाम से जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- भारत सरकार की 'प्रसाद योजना' में शामिल हुआ डोंगरगढ़ का मां बमलेश्वरी मंदिर

विश्व प्रसिद्ध है मंदिर : बता दें कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर जिले, प्रदेश ही नहीं पूरे देश में विख्यात है. माता की दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details