राजनांदगांव : मां बम्लेश्वरी मंदिर (Dongargarh maa Bamleshwari) के संचालन को लेकर जल्द चुनाव होने वाले हैं. मंदिर का संचालन एक पब्लिक ट्रस्ट करता है. जिसका चुनाव प्रत्येक 3 वर्ष में संपन्न होता है. पिछले दिनों कोरोना काल के कारण मंदिर ट्रस्ट का चुनाव टलता रहा जिसके बाद अब ट्रस्ट के चुनाव के तारीखों का ऐलान किया गया है. अब मंदिर ट्रस्ट के लिए 22 जून को मतदान किया जाएगा. वहीं मतगणना 23 जून को संपन्न होगी. मतदान के तारीख के ऐलान के बाद अब मतदाता सूची के प्रकाशन का कार्य किया जा रहा है.
कैसे होता है चुनाव :मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट (Bamleshwari Mata Temple of Rajnandgaon) के चुनाव में मुख्यत: दो पैनलों के बीच चुनाव होता है,जिसमें एक पैनल को भैया जी पैनल तो वही दूसरा पैनल नटवर भाई पैनल के नाम से जाना जाता है. वहीं बात की जाए सदस्यों कि तो मंदिर ट्रस्ट में सदस्यों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें संरक्षक श्रेणी,आजीवन श्रेणी और सामान्य श्रेणी ही शामिल हैं. कुल 15 ट्रस्टी मंदिर ट्रस्ट के चुनाव में जीत कर आते हैं. जिसके बाद जिस भी पैनल को बहुमत मिलता है वह पैनल आगामी 3 वर्ष तक माता के मंदिर की सेवा करता है .इस दौरान मंदिर के विकास के लिए कार्य करता है.
क्यों नहीं हो पाया था चुनाव :प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति (Maa Bamleshwari Trust Committee election) का चुनाव कोविड-19 काल के दौरान नहीं हो पाया था. वहीं अब इसमें 22 और 23 जून को चुनाव होने हैं. मतदान के तारीख के ऐलान के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन का कार्य मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.