राजनांदगांव:डोंगरगांव का तहसील कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होने के बाद से हितग्राही और आवेदक नए और पुराने कार्यालय के बीच चक्कर काटते नजर आ रहे हैं. जिनमें सभी वर्ग के आवेदक, हितग्राही और याचिकाकर्ता शामिल हैं. अधिवक्ता, स्टॉम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक सहित अन्य तहसील से संबंधित कार्य करने वाले सभी कर्मचारी अभी पुराने तहसील कार्यालय परिसर में ही कार्यरत हैं. जिससे लोगों को नए और पुराने भवन के बीच चक्कर काटना पड़ता है. इस समस्या को लेकर यहां कार्यरत कर्मचारियों ने एक जगह पर कार्यस्थल रखने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
तहसील कार्यालय सहित राजस्व और अन्य संबंधित सभी कार्यालय एडीएम कार्यालय के पास ही हैं. इस समस्या को देखते हुए परिसर में कार्यरत सभी सेवाप्रदाताओं ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी के लिए एसडीएम कार्यालय और नए तहसील परिसर के पास कार्यस्थल आबंटन करने और शेड निर्माण करने की मांग की है. पुराने और नए तहसील कार्यालय के बीच एक किलोमीटर की दूरी है. ऐसे में आवेदकों को यहां से वहां भटकना पड़ रहा है. वहीं सेवाप्रदाताओं को भी आवेदकों और हितग्राहियों का इंतजार करना पड़ रहा है.