राजनांदगांव: लॉकडाउन और महामारी की आड़ में अधिकारी-कर्मचारी महामारी से निपटने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर मवेशी तस्कर इस बात का फायदा उठा रहे हैं. लगातार मवेशियों तस्करी चल रही है. मामले में डोंगरगांव पुलिस ने तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी संख्या में मवेशी बरामद किए गए हैं.
रायगढ़ में गौ तस्करी पर कार्रवाई, ट्रक में ओडिशा ले जा रहे थे 57 मवेशी
थाना डोंगरगांव से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 23 मई को पुलिस को यह सूचना मिली की एक वाहन में बड़ी संख्या में मवेशियों की तस्करी की जा रही है. इस बात की जानकारी मिलते ही टीआई केपी मरकाम ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया. उनके मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक में मवेशियो को भरकर राजनांदगांव की ओर से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. जिसे ग्राम कुमरदा-सागर तिराहा मुख्य मार्ग पर जाकर नाकाबंदी कर पकड़ा गया.
त्रिपाल के अंदर मिले मवेशी
देखने में ट्रक सामान्य मालवाहक की तरह ही लग रहा था. नाकेबंदी के दौरान राजनांदगांव की ओर से आ रही ट्रक को रोककर जब ढके हुए त्रिपाल को हटाकर चेक किया गया तो पुलिस के होश उड़ गए. ट्रक के अंदर 22 मवेशी मवेशी मौजूद थे. सभी को बिना चारा-पानी के ठूंस-ठूंस कर ट्रक में भरा गया था. आरोपी की पहचान मोविन कुरैशी के रूप में हुई है जो बागपथ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. बरामद मवेशी की कीमत 1 लाख 21 हजार रुपए और ट्रक की कीमती 25 लाख रुपए हैं. सभी मवेशियों को श्री गणेश गौशाला गनेरी भेजा गया है.