राजनांदगांव:डोंगरगांव में बुधवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नगर के विभिन्न होटल्स और मिष्ठान्न व्यवसायियों के यहां छापामारी और औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानों में साफ-सफाई और अन्य नियमों की अनदेखी को देखते हुए चालानी कार्रवाई भी की गई. SDM हितेश पिस्दा की अगुवाई में लगभग चार घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानों की जांच की और मिठाईयों के सैंपल भी कलेक्ट किए गए.
इस दौरान न्यू योगेश दोसा, योगेश दोसा, गौतम हॉटल, राहुल स्वीट्स और अन्य प्रतिष्ठानों में अव्यवस्थाओं और अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री को देखते हुए 5 से 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि कुछ प्रतिष्ठानों से खाद्य और पेय पदार्थों को जब्त किया गया. कुछ चुनिंदा प्रभावशाली व्यक्तियों की दुकानों पर SDM को ले जाना नगर पालिका के अधिकारियों ने मुनासिब नहीं समझा, इसे लेकर नगर में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है. मौके पर SDM पिस्दा ने बताया कि आमजनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा. शासन से निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा.