राजनांदगांवःडोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अपनी मनमानी पर उतर आए हैं. ड्यूटी टाइम से किनारा कर मनमर्जी से ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि राज्य शासन ने OPD के टाइम में बदलाव करते हुए सुबह और शाम दोनों ही समय मरीजों का इलाज करने का आदेश दिया है. बावजूद इसके अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आदेश की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं.
डोंगरगांव शासकीय अस्पताल में डॉक्टर्स की मनमानी मंगलवार को अस्पताल की MO डॉक्टर प्रियंका टोप्पो देरी से पहुंची, जिसकी वजह से मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. वहीं अस्पताल की BMO कैंपस में ही रहती हैं और मरीजों को 24 घंटे इलाज मुहैया कराती हैं. बावजूद इसके मरीजों की शिकायत है कि अस्पताल के अन्य कर्मचारी निर्धारित ड्यूटी टाइम पर नहीं आते हैं.
शासन ने दी सुविधा, लेकिन सुधार नहीं
राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय अस्पतालों में 2 शिफ्ट में OPD का संचालन किया जा रहा है. बता दें कि पहले OPD समय में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को उपस्थिति में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी समय अब सुबह 8 बजे के स्थान पर 9 बजे निर्धारित किया गया है, जो दोपहर 1 बजे तक खत्म होती है. वहीं दूसरे शिफ्ट में शाम 4 बजे से 6 बजे तक OPD संचालन किया जाना है. बावजूद इसके कुछ कर्मचारी और डॉक्टर समय का पालन नहीं कर रहे हैं.
दूर दराज से भी पहुंचते हैं मरीज
बता दें कि डोंगरगांव तीनों दिशाओं से सेंटर प्वॉइंट होने के कारण नगर के अस्पताल में डोंगरगांव, छुरिया, चौकी और बालोद जिले के मरीज भी यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में विशेष तौर से महिला मरीजों को समय पर डॉक्टर नहीं मिलने के कारण या तो भटकना पड़ता है या घटों इंतजार करना पड़ता है.