राजनांदगांव : शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण संपन्न कराया गया. इस दौरान सभी वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. ग्राम तिलईरवार में एक दिव्यांग मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सभी को संदेश दिया.
राजनांदगांवः दिव्यांगता नहीं है मतदान के लिए बाधा, लक्ष्मी ने पेश की मिशाल - panchayat election chhattisgarh
राजनांदगांव के डोंगरगांव ब्लॉक में दिव्यांग मतदाता लक्ष्मी ने मतदान कर नए मतदाताओं को प्रेरित की.
ग्राम तिलईरवार के वार्ड नंबर 8 के बूथ क्रमांक 64 में गांव की रहने वाली दिव्यांग लक्ष्मी साहू ने मतदान किया. लक्ष्मी ने लोगों को संदेश दिया की किसी भी परिस्थिति में मतदान करना देश के विकास के लिए जरूरी है.
पैर के अंगूठे से करती है मतदान
लक्ष्मी लगभग सभी चुनाव में मतदान बिना किसी परेशानी के करती हैं. बता दें कि लक्ष्मी के दोनों हाथों से हैं, लेकिन अपने दाहिने पैर के अंगूठे से वह मतदान करती है, जो सभी मतदाताओं विशेषकर नये मतदाताओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. लक्ष्मी वर्तमान में आंगनबाड़ी में कार्यरत है और बच्चों को तालीम दे रही है. लक्ष्मी ने कहा कि 'मतदान करना सभी जिम्मेदार नागरिकों का अधिकार है और देश की विकास के लिए बहुत जरूरी है'.
पुरषों की अपेक्षा महिला मतदाता की संख्या ज्यादा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में जिला पंचायत, सहित डोंगरगांव जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए मतदान संपन्न हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में नए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं इस बार चुनाव में पुरूष मतदाता की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही. डोंगरगांव ब्लॉक में पुरुष मतदान प्रतिशत 86.31 फीसदी और महिला मतदान 87.24 फीसदी रही.वहीं कुल मतदान प्रतिशत 86.77 फीसदी आंकी गई है.