छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सेवादल के व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला - कांग्रेस के सेवादल यंग टीम राजनांदगांव

कांग्रेस सेवादल के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस सेवादल यंग टीम के जिला अध्यक्ष संजय साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

कांग्रेस सेवादल यंग टीम के जिला अध्यक्ष संजय साहू

By

Published : Nov 13, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 6:44 PM IST

राजनांदगांव :कांग्रेस सेवादल के यंग टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुए अश्लील वीडियो पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर कांग्रेस कमेटी भी इस मामले में चौकन्ना हो गया है. दूसरी तरफ सेवादल के सदस्य ने वायरल वीडियो को राजनीतिक षडयंत्र बताया है. अभी तक इस मामले में शहर कांग्रेस कमेटी ने कोई जांच शुरू नहीं की है.

कांग्रेस सेवादल के व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल

'छवि खराब करने की कोशिश'
कांग्रेस सेवादल यंग टीम के जिला अध्यक्ष संजय साहू का कहना है कि, तथाकथित राजनीति से जुड़े लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों उनके बनाए गए कांग्रेस सेवादल यंग टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में मध्यप्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले संजीव अहिरवार ने आपत्तिजनक वीडियो डाला था.

वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्होंने उस व्यक्ति को ग्रुप से रिमूव कर दिया था और व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में इसकी पूरी जानकारी दी. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- रायपुर डीईओ की बड़ी कार्रवाई, द रेडिएंट स्कूल की मान्यता रद्द

दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
जिला अध्यक्ष संजय साहू का कहना है कि, ऐसे लोग आने वाले चुनाव में उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरीके के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं. उनका कहना है कि, उन्होंने इस मामले को लेकर पूरी जानकारी शहर कांग्रेस कमेटी को दी है. और खुद इस मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details