राजनांदगांव: जिले में खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. रेत माफिया लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शिवनाथ नदी का सीना चीरने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार शिवनाथ नदी में अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन जारी है. सोमवार को इस मामले में डोंगरगांव जनपद पंचायत के सदस्यों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है. जनपद सदस्यों का कहना है कि प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे, नहीं तो उग्र प्रदर्शन के लिए तैयार रहें.
डोंगरगांव ब्लॉक अंतर्गत आने वाले घोरदा गांव में रेत माफिया लगातार मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. जिसका ग्रामीण लगातार विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रशासन के उदासीन रवैये से जनपद पंचायत डोंगरगांव के सदस्यों ने एसडीएम वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तत्काल इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जनपद सदस्यों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी उन्हें दी है.
कार्रवाई की मांग