राजनांदगांव : भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय दिवाली मिलन समारोह की रंगत फीकी रही. आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से दिवाली मिलन करने पहुंचे थे.
जिला भाजपा संगठन की लापरवाह कार्यशैली की वजह से एक बार फिर आयोजन अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया. कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सूचना तक नहीं मिली यहां तक कि आयोजन से वर्तमान सांसद संतोष पांडेय ने भी दूरी बनाकर रखी. जिला भाजपा संगठन की इन गतिविधियों को लेकर वर्तमान जिलाध्यक्ष पर अब उंगलियां उठ रही हैं.
सिर्फ 400 लोग ही आयोजन में पहुंचे
आंकड़ों के मुताबिक दिवाली मिलन समारोह में तकरीबन 4000 से ज्यादा लोग शामिल होने थे. जबकि कार्यक्रम में लगभग 400 लोग ही पहुंचे. इस लिहाज से जिला संगठन के 90% लोग आयोजन में शामिल नहीं हो सके.
पढ़ें :राजनांदगांव: दो गुटों के बीच विवाद में फंसे युवक को पुलिस ने बचाया