छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली मिलन: सांसद ने बनाई दूरी, महज 400 पदाधिकारियों ने की शिरकत - राजनांदगांव

राजनांदगांव में जिला भाजपा ने दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिरकत की. जिला भाजपा संगठन की लापरवाही एक बार देखने को मिली.

दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए रमन सिंह

By

Published : Oct 30, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 11:59 PM IST

राजनांदगांव : भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय दिवाली मिलन समारोह की रंगत फीकी रही. आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से दिवाली मिलन करने पहुंचे थे.

दिवाली मिलन में नहीं जुटे पदाधिकारी

जिला भाजपा संगठन की लापरवाह कार्यशैली की वजह से एक बार फिर आयोजन अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया. कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सूचना तक नहीं मिली यहां तक कि आयोजन से वर्तमान सांसद संतोष पांडेय ने भी दूरी बनाकर रखी. जिला भाजपा संगठन की इन गतिविधियों को लेकर वर्तमान जिलाध्यक्ष पर अब उंगलियां उठ रही हैं.

सिर्फ 400 लोग ही आयोजन में पहुंचे

आंकड़ों के मुताबिक दिवाली मिलन समारोह में तकरीबन 4000 से ज्यादा लोग शामिल होने थे. जबकि कार्यक्रम में लगभग 400 लोग ही पहुंचे. इस लिहाज से जिला संगठन के 90% लोग आयोजन में शामिल नहीं हो सके.

पढ़ें :राजनांदगांव: दो गुटों के बीच विवाद में फंसे युवक को पुलिस ने बचाया

सांसद ने बनाई दूरी

जिला भाजपा के इस आयोजन में वर्तमान सांसद संतोष पांडेय की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय रही. सांसद पांडेय को एक सिरे से आयोजन से किनारे कर दिया गया. इस बात को लेकर के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में चर्चा होती रही है. हालांकि अब तक सांसद संतोष पांडेय की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

पढ़ें :युवाओं ने निगम को दिखाया आईना, खुद साफ-सफाई का उठाया बीड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ये कहा

दिवाली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 'कार्यकर्ताओं की भूमिका पार्टी में अहम होती है. कार्यकर्ता गुटबाजी से दूर रहें और बीजेपी के लिए ही काम करें यह संघर्ष करने का समय है. वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है. भाजपा कार्यकर्ताओं में तेवर आज भी बाकी हैं'.

Last Updated : Oct 30, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details