छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में गुरुवार और रविवार को बाजार रहेंगे बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश - Rajnandgaon Chamber of Commerce

राजनांदगांव में जिला प्रशासन ने रविवार और गुरुवार दोनों दिन बाजार बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा निगम प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के दायरे को कम करने का फैसला लिया है.

Market closure order
बाजार बंद रखने का आदेश

By

Published : Jul 8, 2020, 1:04 PM IST

राजनांदगांव: शहर में बाजार अब रविवार और गुरुवार को दोनों दिन बंद रहेंगे. जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मांग पर बड़ा फैसला लेते हुए सप्ताह में 2 दिन बाजार बंद करने का फरमान जारी किया है. इसके पहले शहर का बाजार सप्ताह में 1 दिन गुरुवार को बंद रहता था, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत सप्ताह में 2 दिन इसे बंद रखा जाएगा. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन को लेकर भी नगर निगम ने पूरे इलाके को सील करने के फैसले को बदला है.

बता दें कि राजनांदगांव शहर में साप्ताहिक अवकाश के तहत गुरुवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहता था. वहीं ऑटो पार्ट्स की दुकान केवल रविवार को बंद रहती थी. अब जिला प्रशासन ने रविवार और गुरुवार दोनों ही दिन बाजार को पूरे तरीके से बंद रखने का आदेश जारी किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को शहर में फैलने से रोकने के लिए लगातार जिला प्रशासन शहर के अलग-अलग हिस्सों को लॉक करने के लिए इस तरीके के फैसले ले रहा है.

कंटेनमेंट जोन का दायरा घटाया

शहर में पॉजिटिव केस मिलने के बाद 1 किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरीके से सील कर दिया जाता है. वहीं अब इस व्यवस्था में बदलाव करते हुए जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के दायरे को कम कर दिया है. ऐसा फैसला लगातार लॉकडाउन होने के बाद शहर की आर्थिक गतिविधियों की स्थिति को देखकर लिया गया है.

पढ़ें:-रविंद्र चौबे ने गिनाये रमन सरकार के 15 घोटाले, बोले- 'अपने हुकूमत के दिन न भूले बीजेपी'

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना का कहना है कि व्यापारियों ने प्रशासन से गुरुवार और रविवार को बाजार बंद करने की मांग की थी. जिस पर सहमति बन गई है. इसके साथ ही व्यापारियों को लोडिंग अनलोडिंग के समय में भी बदलाव की मांग प्रशासन से की थी, जिसे भी मान लिया गया है. नगर निगम कमिश्नर चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निकाय के क्षेत्रों में भीड़ कम करने के लिहाज से फैसले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details