छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण, जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च - संक्रमित मरीजों का इलाज

मंगलवार को राजनांदगांव के मुख्य मार्गों पर व्यापारियों सहित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में जिले के कलेक्टर टीके वर्मा और एसपी डी श्रवण शामिल हुए.

District administration conducts flag march
जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Sep 1, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:47 PM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. शहर में हालात को बिगड़ता देख जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर के मुख्य मार्गों पर व्यापारियों सहित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सख्त हिदायत दी है. पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च करते हुए बिना मास्क के समान खरीदने और बेचने पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए हैं.

जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

शहर की बिगड़ती स्थिति को देख जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ शहर के मुख्य मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में जिले के कलेक्टर टीके वर्मा और एसपी डी श्रवण शामिल हुए. इसके अलावा स्वास्थ विभाग का अमला और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी फ्लैग मार्च में मौजूद थे. जिला प्रशासन के नए फरमान का पालन करने को लेकर सभी ने सहमति जताई है.

पढ़ें:युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस

शहर के हालात खराब
शहर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस बात से चिंतित दिखाई दे रहा है. लोग कोरोना वायरस के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल को लेकर के गंभीर नहीं है. यही कारण है कि शहर में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.

टेस्टिंग की संख्या बढ़ी
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर के सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है. ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट में गिरावट देखी जा रही है. शुरुआत में मरीजों की संख्या कम थी इसलिए रिकवरी रेट प्रतिशत के मुकाबले में अधिक था. टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसलिए रिकवरी रेट डाउन हुआ है. हालांकि उनका कहना है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों के उपचार में लगी हुई है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल से संक्रमित मरीज लगातार उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 1344 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

Last Updated : Sep 1, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details