छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: लोग झेल रहे हैं जल भराव का दंश, निगम प्रशासन बना मूकदर्शक - निगम आयुक्त का आश्वासन

रामनगर से होकर गुजरने वाली मुख्यमार्ग में गंदे पानी का जमाव हो गया है. वार्ड के लोगों को संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है

लोग झेल रहे हैं जल भराव का दंश

By

Published : Sep 19, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 3:20 PM IST

राजनांदगांव: रामनगर इलाके के लोगों को गंदे पानी के जमाव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इलाके से होकर गुजरने वाली मुख्य मार्ग में गंदे पानी का जमाव हो गया है. वार्ड के लोगों को संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है.

लोग झेल रहे हैं जल भराव का दंश

दरअसल, रामनगर इलाके में हनुमान मंदिर के पास के मुख्य मार्ग में गंदी नाली का पानी भर रहा है. इसके चलते यहां पर अघोषित रूप से एक डबरी बन चुकी है. यहां जो पानी का जमा हो रहा है, वह मोतीपुर से होकर आने वाले गंदे नाले का पानी है. मामले को लेकर कई बार नगर निगम आयुक्त से शिकायत की गई है, लेकिन समस्या का कोई भी हल अब तक नहीं निकला है.
पढे़ं : महात्मा गांधी का झारखंड से था विशेष लगाव, 1925 में आए थे हजारीबाग

पड़ोस में ही महापौर निवास, फिर भी अंजान
महापौर मधुसूदन यादव का घर अघोषित डबरी से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन इस समस्या से वे अब तक रू-ब-रू नहीं हो पाए हैं. मामले में लोगों ने उनसे शिकायत भी की है. इसके बाद भी इस समस्या का हल नहीं हो सका है.

आयुक्त का आश्वासन
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि इस मामले की जानकारी ETV bharat के माध्यम से मिली है. मौके पर इंजीनियरों को भेजकर मुआयना किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाएगा.

Last Updated : Sep 19, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details