राजनांदगांव : पत्नी समेत बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह - दर्शन
राजनांदगांव : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ शनिवार को मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
पत्नी के साथ दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह के यहां पहुंचने पर डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल समेत जिले के कई कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे और उनका स्वागत किया.
दर्शन के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'ये कोई राजनीतिक दौरा नहीं है. मां बम्लेश्वरी में मेरी आस्था है और इसीलिए यहां माथा टेकने पहुंचे थे'.