राजनांदगांव: चुनाव खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में सभी IG को अपने-अपने इलाके के थानों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. जिसपर राजनांदगांव के DIG रतनलाल डांगी, IG हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को कोतवाली थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान IG को थाने में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिसपर कार्रवाई करते हुए IG हिमांशु गुप्ता और SP कमल लोचन कश्यप ने थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं मामले में 3 आरक्षकों को सस्पेंड और CSP अनूप लाकड़ा को शोकॉज नोटिस दिया है.
एसपी मामलों में नहीं ले रहे रुचि
बताते हैं SP कमल लोचन कश्यप ने जब से जिले की कमान संभाली है, तब से लेकर आज तक वे केवल नक्सल मामलों में ही रुचि ले रहे हैं. स्थानीय थानों में क्या हो रहा है क्या नहीं इनसे वे उन्हें कोई मतलब नहीं है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. कई गंभीर मामलों में भी विशेष रुचि नहीं लेते हैं.