राजनांदगांव: जिले में इन दिनों गाय, बैल, भैंस आदि पशुओं में एक अलग तरह का संक्रमण फैल रहा है. पशुओं में फैल रही इस बीमारी से मालिकों की चिंता बढ़ गई है. ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जानवरों में तेजी से एक तरह की बीमारी फैल रही है, लेकिन पशु विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे किसानों में भी आक्रोश देखा जा रहा है.
राजनांदगांव जिले के सभी ब्लॉकों के लगभग सभी गांवों में जानवरों में तेजी से स्यूडो संक्रमण (लंपी जैसा बीमारी) फैल रहा है. इस बीमारी से पशु मालिक के अलावा ग्रामीण भी परेशान नजर आ रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि जानवरों के शरीर में दाना जैसा उभार रहा है. वहीं पैरो में सूजन आना भी चालू हो गया है. जानकार बताते हैं, स्यूडो नामक वायरस जानवर द्वारा जानवर में ही फैलता है.
जानवरों की प्रतिरोधक क्षमता कम कर देती है ये बीमारी