राजनांदगांव : पुलिस ने हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.पुलिस ने इस मामले में डीजल चोरी करने वाले चार और चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से पुलिस ने 2 सौ लीटर चोरी का डीजल और वाहन भी जब्त किया है.
डीजल चोरी के बाद कार से फरार होते आरोपी :आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से लालबाग थाना क्षेत्र के आसपास हाईवे किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. डीजल चोरों की तलाश में पुलिस ने एक टीम बनाई.इसके बाद आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. इसी बीच दमन ट्रांसपोर्ट के संचालक मनदीप सिंह ने थाना लालबाग में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीते 17 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर के सामने खड़ी उसकी ट्रक की टंकी को तोड़कर डीजल चोरी की गई है.मनदीप ने बताया कि आरोपी एक कार से फरार हुए हैं.
भिलाई का मास्टरमाइंड डीजल चोर :आरोपियों के कार से भागने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली.इसके बाद लोकेशन के आधार पर कार सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पकडे़ गए आरोपियों ने पुलिस को बताया गया कि वे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते हैं.इस पूरे गिरोह का सरगना पवन कुमार साव है जो भिलाई में रहता है.