छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में किराये का डीजल चोर गिरोह, भिलाई निवासी है मास्टरमाइंड, पांच आरोपी गिरफ्तार - डीजल चोर

Diesel theft gang भिलाई का मास्टरमाइंड डीजल चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.आरोपी ने एमपी से चार लोगों को बुलाकर दूसरे जिलों में डीजल चोरी करवाया.इसके बाद उसे भिलाई में खपाकर पैसे चोरों में बांट दिया.इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ राजनांदगांव पुलिस ने किया है.

Diesel theft gang
भिलाई का मास्टरमाइंड डीजल चोर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 7:36 PM IST

राजनांदगांव में डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़

राजनांदगांव : पुलिस ने हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.पुलिस ने इस मामले में डीजल चोरी करने वाले चार और चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से पुलिस ने 2 सौ लीटर चोरी का डीजल और वाहन भी जब्त किया है.


डीजल चोरी के बाद कार से फरार होते आरोपी :आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से लालबाग थाना क्षेत्र के आसपास हाईवे किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. डीजल चोरों की तलाश में पुलिस ने एक टीम बनाई.इसके बाद आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. इसी बीच दमन ट्रांसपोर्ट के संचालक मनदीप सिंह ने थाना लालबाग में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीते 17 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर के सामने खड़ी उसकी ट्रक की टंकी को तोड़कर डीजल चोरी की गई है.मनदीप ने बताया कि आरोपी एक कार से फरार हुए हैं.

भिलाई का मास्टरमाइंड डीजल चोर :आरोपियों के कार से भागने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली.इसके बाद लोकेशन के आधार पर कार सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पकडे़ गए आरोपियों ने पुलिस को बताया गया कि वे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते हैं.इस पूरे गिरोह का सरगना पवन कुमार साव है जो भिलाई में रहता है.

''डीजल चोरी का मास्टरमाइंड पवन कुमार साव हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करवाता है. इसके लिए उसने मध्य प्रदेश के चार आरोपियों को अपने साथ रखा हुआ था. जिनके पास से पुलिस ने 200 लीटर डीजल बिक्री की रकम 8500 नकद, घटना में इस्तेमाल चार पहिया वाहन जब्त किया है.आरोपियों के पास से टंकी तोड़ने का औजार भी मिला है.सभी को जेल भेज दिया गया है.'' राहुल देव शर्मा,एएसपी


कैसे करता था गिरोह काम ?: एमपी से आए किराये के चोर खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करते,इसके बाद भिलाई लाकर पवन कुमाव साव को देते.इसके बाद बाजार भाव से कम कीमत पर पवन डीजल बेचकर पैसों का बंटवारा आरोपियों को कर देता. पकड़े गए आरोपियों के नाम राजा राम फुलेरिया,राजेश परमार,अनिल बिलाला,अर्जुन परिहार और पवन कुमार है.जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया गया है.

हेलमेट में छिपाकर गांजा की तस्करी, 27 लाख के माल समेत तस्कर गिरफ्तार
कांकेर में साइबर ठगी का शिकार हुआ बीएसएफ का जवान, लाखों रुपये खाते से गायब


ABOUT THE AUTHOR

...view details