छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: मुसराकला में लूटपाट और चाकूबाजी, मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार - डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र

राजनांदगांव के ग्राम मुसराकला में लूटपाट और चाकूबाजी करने वाले तीन नाबालिग सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

accused arrested in Rajnandgaon
राजनांदगांव में लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2022, 8:20 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 2:30 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुसराकला में मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे चाकूबाजी की घटना हुई थी. डोंगरगढ़ पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दो लोगों के साथ लूटपाट करते चाकूबाजी की थी. पुलिस ने तीन नाबालिग सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

राजनांदगांव के मुसराकला में लूटपाट और चाकूबाजी

यह भी पढ़ें:कांकेर में आईईडी बरामद, नक्सली साजिश नाकाम

कैसे हुई घटना:पीड़ित खेम लाल वर्मा और लालचंद अपने घर जा रहे थे. उसी समय चार अज्ञात बाइक सवारों द्वारा उनके साथ चाकूबाजी कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. चाकूबाजी के दौरान पीड़ित लालचंद को गंभीर चोटें आई है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चल रहा है. घटना के चंद घटों के भीतर डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार: डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया "पीड़ित खेमलाल वर्मा और लालचंद के साथ अज्ञात बाइक सवारों ने लूटपाट किया. धारदार हथियार से वार भी किया गया, जिसमें पीड़ित लालचंद को गंभीर चोटें आई है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी डोंगरगढ़ निवासी देवेंद्र वर्मा है. जिसके साथ 3 नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम और घटना में इस्तेमाल धारदार चाकू और दो बाइक भी जब्त किया है."

Last Updated : Jun 29, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details