राजनांदगांव : मॉनसून आते ही छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियां सक्रिय होने लगी है.जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर टेडेसरा गांव में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 9 डेंगू के मरीज पाए गए हैं.इतनी बड़ी संख्या में एक साथ डेंगू के मरीज मिलने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. 9 लोगों को प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था.जिसमें से 4 मरीजों को छुट्टी मिल गई, वहीं 5 मरीजों का इलाज जारी है. इन 5 लोगों में एक पुरुष, तीन महिला और एक बच्चा शामिल है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगा कैंप : डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है. टेडेसरा गांव के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया है. इस दौरान कई लोगों की जांच की गई है.प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिनको भी डेंगू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं वो कैंप में आकर अपनी जांच कराए.जिसके बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से कई लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं.