छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dengue Cases In Rajnandgaon: डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील

राजनांदगांव के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में डेंगू के नौ मरीज मिले थे. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों से डेंगू के लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील की है.

Dengue Cases In Rajnandgaon
डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Jul 6, 2023, 6:54 PM IST

राजनांदगांव : मॉनसून आते ही छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियां सक्रिय होने लगी है.जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर टेडेसरा गांव में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 9 डेंगू के मरीज पाए गए हैं.इतनी बड़ी संख्या में एक साथ डेंगू के मरीज मिलने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. 9 लोगों को प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था.जिसमें से 4 मरीजों को छुट्टी मिल गई, वहीं 5 मरीजों का इलाज जारी है. इन 5 लोगों में एक पुरुष, तीन महिला और एक बच्चा शामिल है.

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगा कैंप : डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है. टेडेसरा गांव के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया है. इस दौरान कई लोगों की जांच की गई है.प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिनको भी डेंगू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं वो कैंप में आकर अपनी जांच कराए.जिसके बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से कई लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं.


'' शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती डेंगू पीड़ित मरीजों का उपचार जारी है,अभी सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. डेंगू का इलाज डॉक्टरों की टीम की निगरानी में किया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग गांव में कैंप लगाकर लोगों की भी जांच कर रहा है. लोगों को पानी में उबालकर पीने के साथ ही आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है. लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने की अपील की गई है.''प्रकाश खूंटे, डॉक्टर मेडिकल कॉलेज

Himachal Pradesh: ऊना में तिनके की तरह बही स्कॉर्पियो कार, भारी बारिश से घर और खेतों में जलभराव
Bastar Boda Bhaji:बस्तर में बिकने लगी छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी सब्जी बोड़ा, खाकर बोलेंगे आ गया स्वाद !
बारिश के मौसम में कैसे रखें अपनी सेहत का ध्यान


डेंगू के मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहा है.लोगों की जांच की जा रही है.हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों को साफ सफाई रखने के साथ डेंगू के लक्षण दिखने पर जांच कराने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details