राजनांदगांव:कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड अस्पतालों में ड्यूटी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न पदों के लिए संविदा कर्मियों की भर्ती की थी. जिन्हें अब विभाग बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. संक्रमण के वक्त लाखों लोगों की जान बचाने वाले ये स्वास्थ्य कर्मचारी अब अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. लिहाजा बुधवार को कार्यमुक्त किए गए संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर राजनांदगांव कलेक्ट्रेट परिसर के सामने प्रदर्शन किया है.
संविदा कर्मियों ने विभाग से उन्हें फिर से काम दिए जाने की मांग की है. जिसे लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. इन संविदा कर्मियों ने जेसीसी (जे) पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा जनता जोगी कांग्रेस ने भी इनकी मांगे पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की बात कही है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के वक्त प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ गई थी. इस समय इन कर्मचारियों ने दिन रात काम कर मरीजों की जान बचाई थी, लेकिन सरकार ने सरकार ने बजट की कमी का हवाला देते हुए बाद में इन सभी कर्मचारियों को काम से निकाल दिया. सरकार के इस रवैये के बाद जब यह संविदाकर्मी सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे तो यह मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई. लिहाजा जनता जोगी कांग्रेस के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर के सामने बुधवार को प्रदर्शन के लिए उतरे.