छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टोल टैक्स के विरोध में राजनांदगांववासियों ने खोला मोर्चा, नाके पर की तोड़फोड़ - राजनांनदगांव की खबर

टोल प्लाजा के 08 पासिंग से लोगों को बिना टैक्स लिए आने-जाने की सुविधा दी गई थी, लेकिन जब से फास्टेक लागू किया गया है तब से 08 पासिंग वाली गाड़ियों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है. प्रबंधन की मनमानी से परेशान लोगों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की है.

Demolition at 08 Passing Toll Plaza
टोल प्लाजा में तोड़फोड़

By

Published : Jan 16, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:14 PM IST

राजनांदगांव: शहर से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर स्थित टोल प्लाजा पर गुरुवार को टोल प्लाजा हटाओ संघर्ष समिति के सदस्यों और शहरवासियों ने तोड़फोड़ की है. शहरवासियों ने टोल नाके के बैरीकेट्स और कैमरे तोड़ दिए हैं. लोगों की मांग है कि 08 पासिंग से जाने वाली सभी गाड़ियों को बिना टैक्स के आने-जाने की सुविधा मिले. मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश भी की.

राजनांदगांव टोल नाके पर की तोड़फोड़

टोल प्लाजा के 08 पासिंग से लोगों को बिना टैक्स लिए आने-जाने की सुविधा दी गई थी, लेकिन जब से फास्टेक लागू किया गया है तब से 08 पासिंग वाली गाड़ियों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है. मामले को लेकर कई बार लोगों ने प्रबंधन से टोल टैक्स नहीं लेने की मांग की है, लेकिन इस कोई ध्यान नहीं दिया गया. इससे पहले भी समिति के लोगों ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए चक्काजाम किया था. बावजूद इसके लोगों की समस्या जस के तस है. प्रबंधन की मनमानी से नाराज लोगों की भीड़ ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की है.

शहरवासियों ने टोल प्लाजा पर किया तोड़फोड़
बता दें कि टोल टैक्स नाके के निर्माण के लिए 40 किलोमीटर दूर टप्पा गांव को प्रस्तावित किया गया था, लेकिन प्रबंधन ने अपनी मनमानी करते हुए इसे राजनांदगांव शहर से 8 किलोमीटर दूर बनाया. इसके बाद 08 पासिंग की गाड़ियों को बिना टैक्स के आवागमन की सुविधा दी गई और इसी शर्त पर टोल नाके को ठाकुर टोला में स्थापित करने की अनुमति दी गई थी, जिसका अब प्रबंधन उल्लंघन कर रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है. कुछ दिनों पहले चक्काजाम के बाद जिला प्रशासन ने टोल प्लाजा प्रबंधन को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति ने जिला प्रशासन से संपर्क नहीं किया. इसकी वजह से शहरवासियों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ किया.

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details