छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: डोंगरगांव में टोटल लॉकडाउन करने की मांग - Total Lockdown in Dongargaon

डोंगरगांव में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते एक बार फिर से टोटल लॉकडाउन की मांग उठ रही है. इसके लिए अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Demand for Total Lockdown in Dongargaon
अधिवक्ता संघ ने सौपा ज्ञापन

By

Published : Sep 9, 2020, 12:41 AM IST

राजनांदगांव:डोंगरगांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग दहशत में हैं. इसे देखते हुए अधिवक्ता संघ ने डोंगरगांव शहर में टोटल लॉकडाउन करने मांग की है. अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

अधिवक्ता संघ ने सौपा ज्ञापन

अधिवक्ता ओम प्रकाश पाठक सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बताया कि शहर के शासकीय कार्यालयों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग सहित बचाव को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है.

टोटल लॉकडाउन करने की मांग

डोंगरगांव शहर में लगातार करोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. जिसके चलते अब डोंगरगांव शहर में टोटल लॉकडाउन कर दिया जाना चाहिए, ताकि यह चेन टूट सके. साथ ही यह मांग भी की जा रही है कि जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उचित दूरी तक आवाजाही बंद की जानी चाहिए.

डोंगरगांव ब्लॉक में मिले 8 पॉजिटिव

कोविड-19 सेंटर में भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव ब्लॉक के अंतर्गत 28 आरटीपीसीआर और 117 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, जिसमें आठ पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इन इलाकों से पाए गए कोरोना मरीज

डोंगरगांव में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा मरेठा नवागांव में 1, कुतुलबोड़ भाटागांव में 1, तुमड़ीबोड़ में 1, संबलपुर में 1 मरीज मिले हैं. साथ ही शहर में बने कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या 31 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details