राजनांदगांव:डोंगरगांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग दहशत में हैं. इसे देखते हुए अधिवक्ता संघ ने डोंगरगांव शहर में टोटल लॉकडाउन करने मांग की है. अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
अधिवक्ता ओम प्रकाश पाठक सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बताया कि शहर के शासकीय कार्यालयों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग सहित बचाव को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है.
टोटल लॉकडाउन करने की मांग
डोंगरगांव शहर में लगातार करोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. जिसके चलते अब डोंगरगांव शहर में टोटल लॉकडाउन कर दिया जाना चाहिए, ताकि यह चेन टूट सके. साथ ही यह मांग भी की जा रही है कि जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उचित दूरी तक आवाजाही बंद की जानी चाहिए.