राजनांदगांव: जिले के किसान बेमौसम हुई बारिश से बर्बाद हुए फसल को लेकर परेशान हैं. पूर्व सांसद व जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ जिला भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर जिले के किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. जिले के ग्रामीण इलाकों से किसान आए दिन कलेक्टोरेट पहुंच रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में 20 से अधिक गांवों के किसान कलेक्टोरेट पहुंचकर क्षतिपूर्ति की मांग कर चुके हैं.
बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान राज्यपाल को ज्ञापन
भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि पिछले दिनों अचानक हुई बारिश से जिले के हजारों किसानों को नुकसान हुआ है. खेतों में ही चना, मसूर, लाखड़ी जैसी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. इसकी वजह से किसान पूरी तरह से आर्थिक समस्याओं से ग्रसित हो गए हैं.
सोमवार को सिंगपुर के किसान भी क्षतिपूर्ति की मांग लेकर कलेक्ट्रेट आए थे. जिले के अधिकतर इलाकों में बारिश के कहर से किसानों की रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि किसान रबी की फसल खराब होने के बाद कर्ज लेने भटक रहे हैं. वृहद रूप से हुई फसल की बर्बादी का मुआवजा जल्द नहीं दिया जाता है तो अधिकतर किसान कर्ज के बोझ में दब जाएंगे. किसान मोर्चा ने ज्ञापन सौंपकर जल्द मुआवजा देने की मांग की है.
ज्ञापन सौंपने गए किसानों से अपर कलेक्टर हरिकृष्ण ने कहा कि पहले मौसम से बर्बाद फसलों का सर्वे किया जाएगा. इसके बाद ही क्षतिपूर्ति के लिए विचार किया जा सकता है. इस पर किसानों का कहना है कि तीन-चार दिनों तक लगातार हुई बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है.