राजनांदगांव:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर के वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा रहा था. आरोप है कि छिड़काव के लिए खरीदे गए सैनिटाइजर की खरीद में घोटाला किया गया है, जिसकी जांच अब तक नहीं हो पाई है. मामला सामने आने के बाद भाजपा के पार्षद दल की नेता शोभा सोनी ने लिखित शिकायत कर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक से जांच की मांग की थी. लेकिन अब तक इस मामले में जांच नहीं की गई है, जिसकी वजह से पार्षदों में आक्रोश है. वहीं भाजपा के पार्षदों ने कलेक्टर टीके वर्मा से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है.
बता दें कि नगर निगम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वार्ड के लोगों को सैनिटाइजर बंटवाने का काम किया था. इसके लिए बड़े पैमाने पर सैनिटाइजर की खरीद की गई थी. इस खरीदी को लेकर के शुरुआती दौर में ही बड़ा विवाद हुआ. फिर इसके बाद नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने इस मामले को उठाते हुए पूरे घोटाले की जांच की मांग की और मामले को लेकर के लिखित में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को शिकायत दी गई. लेकिन अब तक इस मामले कोई जांच नहीं की गई है.
पढ़ें- अफसरों की अनदेखी: 15 साल बाद भी खेतों में नहीं पहुंचा नहर का पानी