छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए वरदान साबित हुई कर्ज माफी योजना, जिले में बढ़ी 25 हजार नये किसानों की संख्या - chhattisgarh goverment

छत्तीसगढ़ सरकार की कर्ज माफी योजना से डिफाल्टर किसानों को बड़ा फायदा मिला है.

कर्ज माफी योजना

By

Published : Nov 4, 2019, 3:26 PM IST

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ सरकार की कर्ज माफी योजना से डिफाल्टर किसानों को बड़ा फायदा मिला है. कर्ज में डूबे किसान अब खेती की ओर लौटने लगे हैं. राजनांदगांव में कर्ज माफी से लाभ लेकर 24 हजार 8 सौ 66 किसान अब फिर से खेती शुरू कर चुके हैं. इससे इस साल जिले में खेती का रकबा 25 हजार 8 सौ 76 हेक्टेयर और बढ़ गया है. इस साल बढ़े हुए रकबे में किसानों ने धान की फसल बोई थी और अब समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने की तैयारी भी कर रहे हैं.

कर्ज माफी योजना से किसानों को मिली ऑक्सीजन

जिले में पहले 1 लाख 48 हजार 9 सौ 78 किसान पंजीकृत थे. वहीं इस साल 24 हजार 8 सौ 66 नये किसानों ने भी पंजीयन कराया है. जिसके बाद जिले में कुल 1 लाख 72 हजार किसान पंजीकृत बताये जाते हैं.
माना जा रहा है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि 24 हजार 8 सौ 66 ऐसे किसानों ने इस साल खेती शुरू की है जो कई साल से बैंक डिफाल्टर बताये जाते थे.

पलायन रोकने में कामयाब हुआ खेती
जिला सहकारी बैंक के सीईओ सुनील वर्मा ने बताते हैं, इस साल किसानों का पलायन कर्ज माफी योजना से रुक गया है, जो किसान दिगर राज्य जाकर मजदूरी करते थे. कर्ज माफी के बाद अपने गांव-घर में खेती कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details