राजनांदगांव : पशुओं में होने वाली खतरनाक बीमारी ग्लैंडर्स ने राजनांदगांव में भी दस्तक दे दी है. ठेठवार पारा में एक घोड़ी में इस बीमारी की पुष्टि हुई, जिसके बाद शासन से स्वीकृति मिलने के बाद घोड़ी को बेहोशी का ओवरडोज देकर मार दिया गया है.
राजनांदगांव : इस खतरनाक बीमारी से पीड़ित घोड़ी को दी गई मौत - ग्लैंडर्स
ठेठवार पारा के रफीक खान बग्गी का काम करते हैं उनकी घोड़ी में ग्लैंडर्स नामक खतरनाक बीमारी की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने घोड़ी को बेहोशी का ओवरडोज देकर मार दिया गया है.
दरअसल, ठेठवार पारा के रफीक खान बग्गी का काम करते हैं उनकी घोड़ी में ग्लैंडर्स नामक खतरनाक बीमारी की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने शासन से घोड़ी को मारने की अनुमति मांगी थी.
8 फीट गहरे गड्ढे में किया दफन
शासन से अनुमति मिलने के बाद विशेषज्ञों की देखरेख में घोड़ी को थायोपेंटान का इंजेक्शन लगाया गया. जिसके बाद घोड़ी की मौत हो गई. घोड़ी की मौत के बाद उसे ट्रेचिंग ग्राउंड में 8 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया. संक्रमण के खतरे को देखते हुए टीम ने चूने, नमक और फिनाइल का भी आसपास के क्षेत्र में छिड़काव किया है.