राजनांदगांव: डोंगरगढ़ पहाड़ी पर स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में स्थित रोप-वे का तार टूटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है. कर्मचारी सामान लेकर नीचे आ रहा था, लेकिन तभी अचानक रोप-वे का तार टूट गया. करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरकर कर्मचारी की मौत हो गई.
रोप-वे की लोहे की रस्सी टूटने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. मौके पर मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य घायल कर्मचारी को ढूंढ रहे थे. करीब 1 घंटे बाद पुलिस और ट्रस्ट के कर्मचारियों ने घायल कर्मचारी को खोजा. उसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, हरसिंघी जी गांव का रहने वाला मंदिर ट्रस्ट समिति में कार्यरत 27 साल का कर्मचारी गोपी पटौदी देर शाम पहाड़ी पर स्थित मंदिर से लोहे का सामान लेकर रोपवे के सहारे नीचे आ रहा था. इस दौरान अचानक रोप-वे की रस्सी टूट गई. करीब 30 फीट की ऊंचाई से वह सीधे नीचे गिर गया. घटना शाम करीब 8 बजे की है. आनन-फानन में घायल गोपी को एंबुलेंस के सहारे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी मौत हो गई.