राजनांदगांव/डोंगरगांव:बम्हनीभांठा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 39 मवेशियों की मौत हो गई है. घटना मंगलवार की दोपहर 2 बजे की है, जब गांव के चरवाहे मवेशियों को सूखानाला बैराज के डूब क्षेत्र के ऊपरी भाग में चरा रहे थे. तभी क्षेत्र में अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश के साथ तेज गर्जना हुई. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से गांव के 39 पशुओं की मौत हो गई.
पहाड़ी के बीच जंगल में हुई इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे दो चरवाहों तोरण कुमार यादव और पिन्टू यादव ने अपने सामने मवेशियों को दम तोड़ते हुए देखा. उन्होंने बताया कि गाज गिरने के कारण चारों ओर धुंआ छा गया था और मवेशी तड़प रहे थे. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मोबाइल के माध्यम से गांव में सूचना दी और बाकी बचे मवेशियों को गांव में वापस लाया.
पढ़ें-कोरबा: आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशी की मौत, गांव में हड़कंप
सरपंच देवसिंग साहू ने बताया कि बम्हनीभांठा गांव सूखानाला बैराज के डूब क्षेत्र में आने के कारण यहां चारागाह की समस्या है. जिसकी वजह से गांव के सभी मवेशियों को लगभग तीन किलोमीटर दूर चराई के लिए जंगल भेजा जाता है. पहाड़ी के काफी ऊपर हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे खुद और गांव के जनपद सदस्य बीरेन्द्र साहू मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया.