राजनांदगांव:जिले में लगातार आपराधिक मामलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अर्लट है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार रात लालबाग पुलिस के डर से दो जुआरी शिवनाथ नदी में कुद गए. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक किसी तरह नदी से तैरकर बाहर निकल गया था.
शिवनाथ नदी से मिला युवक का शव घटने की सुबह गोतोखोरों ने घंटों मशक्कत करने के बाद नदी से योगेंद्र सोनकर का शव बाहर निकाला. मृतक बसंतपुर राजीव नगर का रहने वाला है. इधर लालबाग पुलिस ने कुल 8 जुआरियों से 4 हजार 260 रुपए जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
शिवनाथ नदी के किनारे जुआ खेलते पकड़ाए युवक
जानकारी के मुताबिक लालबाग थाना क्षेत्र के रामपुर-मोहभट्टठा रास्ते से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत-खार से लगे शिवनाथ नदी के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां करीब 18 से 20 लोग मौजूद थे. इनमें से 8-10 लोग जुआ खेल रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस जुआरियों को मौके पर पकड़ने पहुंची.
नदी में कुदे थे दो युवक, एक की मौत
जुआरी नदी किनारे मोमबत्ती जलाकर जुआ खेल रहे थे. इससे पहले की पुलिस सभी जुआरियों को पकड़ पाती कुछ लोग वहां से भाग निकले थे. वहीं 8 जुआरी पुलिस के हाथ लगे और दो लोग डर से नदी में कुद गए. जानकारी के मुताबिक जो दो युवक नदी में कुदे थे, उनमें से एक का नाम नरेंद्र यादव है, जो किसी तरह नदी से तैरकर बाहर निकल गया. पुलिस को यह पता चल गया था कि एक जुआरी नदी में कूद गया है पर रात होने के कारण पुलिस मौके से लौट आई.
गोताखोरों की मदद से नदी से बरामद किया गया शव
इधर बसंतपुर राजीव नगर के रहने वाले युवक योगेंद्र सोनकर रातभर घर नहीं लौटा, जिससे परेशान होकर घरवालो उसे ढुंढने निकले. सूचना मिलने पर सुबह लालबाग थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी मयंक सिंह राणा दलबल के साथ वहां पहुंचे. गोतोखोरों की मदद से कई घंटे खोजबीन कराने के बाद नदी के किनारे युवक का शव बोट के कांटे में फंसकर बाहर आया. घटना की जानकारी के बाद रामपुर, मोहभटठा, राजीव नगर बसंतपुर, नंदई, मोहारा के सैकडों लोग मौके पर पहुंच गए थे.
पढ़ें- दुर्ग: जुआ खेलते BJP नेता के बेटे समेत 10 गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज
मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद थे. जैसे ही युवक का शव बरामद कर लिया गया घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था. शव को पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया गया है.