छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon crime news: राजनांदगांव में रेलवे ट्रैक पर युवती की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी - लालबाग थाना क्षेत्र

राजनांदगांव में एक युवती का शव रेलवे फाटक के पास मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगांव रेलवे फाटक के पास से युवती का शव बरामद किया है.

Rajnandgaon crime news
राजनांदगांव में एक युवती का शव

By

Published : Mar 17, 2023, 11:21 PM IST

राजनांदगांव:राजनांदगांवरेलवे फाटक के पास अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती का शव खून से सना हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अज्ञात युवती के संबंध में पतासाजी करते हुए जांच की जा रही है. मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.


रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला युवती का शव: राजनांदगांव पुलिस को सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली की रेलवे ट्रैक के पास युवती का शव पड़ा हुआ है. लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगांव रेलवे फाटक और बाकल रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात युवती का शव मिला. युवती की पहचान नहीं हुई है. लोगों की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:Rajnandgaon News: राजनांदगांव मोहारा बाईपास शराब भट्ठी का विरोध, भाजपाइयों ने आबकारी विभाग को दी चेतावनी

राजनांदगांव पुलिस जांच में जुटी: मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई. पुलिस द्वारा लोगों से भी अपील की गई है कि अज्ञात युवती के संबंध में किसी को भी कोई जानकारी हो, तो जानकारी लालबाग थाना पुलिस सहित संबंधित थाने में दें. जिससे कि युवती के संबंध में जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस इस केस में जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि यह युवती कहां की रहने वाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details