छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon Employement center: बेरोजगारी भत्ता के लिए उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ - Unemployment allowance

छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद अब रोजगार कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता पाने बेरोजगार लोगों की लंबी कतारें लग रहीं हैं. राजनांदगांव के जिला रोजगार कार्यालय में भी रोजाना हजारों की संख्या में बेरोजगार इकट्ठा हो रहे हैं.Unemployment allowance

Rajnandgaon Employement center
बेरोजगारी भत्ता के लिए उमड़ी भीड़

By

Published : Mar 17, 2023, 2:31 PM IST

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए पंजीयन दफ्तर में उमड़ी भीड़

राजनांदगांव :भूपेश सरकार के बेरोजगारी भत्ता देने के एलान के बाद रोजगार कार्यालय में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी है.जिले भर के बेरोजगार युवक युवतियां बड़ी संख्या में जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही नवीनीकरण के आवेदन भी मिल रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में बजट के दौरान सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है. घोषणा होने के बाद से अभी तक लगभग 5 हजार आवेदन आ चुके हैं. वहीं जिले में कुल 89 हजार 416 लोगों ने पंजीयन कराया हैं.

हजारों की संख्या में आ रही भीड़ : राजनांदगांव के तहसील कार्यालय परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पंजीयन कराने बेरोजगार पहुंच रहे हैं.इसके साथ ही नवीनीकरण के लिए भी कतार लगी हुई है. राज्य सरकार ने बेरोजगारों को हर महीने 2500 रुपए भत्ता देने की घोषणा की है. इसके बाद बड़ी संख्या में नए पंजीयन हो रहे हैं.

रोजगार कार्यालय में की गई व्यवस्था : रोजगार कार्यालय यंग प्रोफेशनल शुभी जग्गी ने बताया कि ''राज्य सरकार के बेरोजगार भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद अब तक 5000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. 3500 लोगों का पंजीयन किया जा चुका है. इसके साथ ही 2 से 3 हजार नवीनीकरण के लिए भी आवेदन आए हुए हैं. लगातार पंजीयन कराने लोग पहुंच रहे हैं. जिसको देखते हुए रोजगार कार्यालय परिसर में आवश्यक व्यवस्था की गई है.''

ये भी पढ़ें- पंचायत सचिवों ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

दो साल पहले वालों को ही मिलेगा भत्ता :जिला रोजगार कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद भीड़ उमड़ी है. सरकार ने घोषणा में 2 साल पूर्व के पंजीयन होने की शर्त रखी है. बावजूद इसके नए पंजीयन कराने बेरोजगारों की भीड़ उमड़ रही है. जिले में अब तक 89 हजार 416 लोगों का पंजीयन हो चुका है. सरकार ने आगामी महीने से 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को देने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details