छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान क्रेडिट कार्ड के भुगतान  के लिए पहुंच रहे अन्नदाता, बैंकों में बढ़ रही भीड़ - खरीफ फसल की तैयारियां

खरीफ सीजन शुरू होने से पहले किसान क्रेडिट कार्ड के भुगतान के लिए खैरागढ़ सहकारी केंद्रीय बैंक में किसानों की भीड़ उमड़ रही है. जिसकी वजह से यहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है.

Banking crowd of farmers for KCC
केसीसी के लिए बैंकों में लगी किसानों की भीड़

By

Published : May 20, 2020, 2:35 AM IST

राजनांदगांव:खेती किसानी का सीजन शुरू होने से पहले ही बैंकों में बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ रही है. यह भीड़ किसानों ने खाद बीज की खरीदी को लेकर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के भुगतान के लिए लगाई है. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा चिंता किसानों को सता रही है. गर्मी में खेती की तैयारी शुरू करने किसान खाद बीज के लिए केसीसी प्रकरण स्वीकृत कराने और स्वीकृत प्रकरण के राशि के भुगतान के लिए बैंक पहुंच रहा हैं, सबसे ज्यादा भीड़ खैरागढ़जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लग रही है.

इन दिनों सहकारी बैंक की शहर शाखा में रोज सुबह से किसानों की भीड़ उमड़ रही है. केसीसी बनाने के साथ-साथ किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि भी पहुंच रही है. ऐसे में पैसा निकालने किसान बैंक पहुंच रहे हैं. लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग जैसे नियमों का पालन कराने यहां स्थानीय स्तर पर व्यवस्था बनाई गई है. लेकिन भीड़ के चलते रोज यहां इन नियमों का उल्लंघन हो रहा है.

पढ़ें- राजनांदगांव के खैरागढ़ में जमकर बरसे बदरा, मौसम हुआ सुहाना

आपको बता दें समितियों में पंजीकृत किसानों की संख्या 24 हजार के आसपास है. जिसमें लगभग 18 हजार किसान हर साल केसीसी लोन लेते हैं. बीते साल शासन ने कर्ज माफी के कारण इस साल संख्या और बढ़ा दी है. यहां 6 समितियों में पंजीकृत किसानों की बड़ी संख्या कर्ज लेकर खेती किसानी करते आए हैं.

खरीफ फसल से जुड़ी किसानों की उम्मीद

2 महीने से लॉकडाउन में किसानों को सबसे ज्यादा खाद-बीज की चिंता सता रही है. पहले धान की फसल बारिश की चपेट में आ गई थी. वहीं बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण रबी की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. जिसमें गेहूं, चना, अरहर जैसे फसल शामिल हैं. इस स्थिति में निराश परेशान किसान की उम्मीद खरीफ फसल से जुड़ गई है. लॉकडाउन की वजह से भी किसानों की आर्थिक स्थिती चरमरा गई है. जिसके चलते अब बैंक ऋण से खाद-बीज खरीदने और खेतों में काम करने की तैयारी में किसान जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details