राजनांदगांव:राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में दो साल बाद नवरात्र की रौनक देखने को मिली. एक बार फिर दूर-दूर से श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे. चैत्र नवरात्र के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. 7151 ज्योति कलश की स्थापना की गई है. (Crowd in Dongargarh after two years)
मां बम्लेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज नवरात्र का दूसरा दिन है. नवरात्र में लाखों लोग डोंगरगढ़ पहुंचते हैं. ना सिर्फ प्रदेश से बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी लोग मां का आशीर्वाद लेने यहां आते हैं. नवरात्रि के 9 दिन हर रोज माता राजनी की विशेष पूजा अर्चना होती है. पहाड़ों पर विराजी मां बमलेश्वरी मां के मंदिर में मेरिका,कनाडा और दूसरे देशों के श्रद्धालु भी मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करवाते हैं.