छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हो रहा नुकसान, किसान परेशान - बेमौसम बारिश

राजनांदगांव जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है. किसानों के धान की फसल बर्बाद हो गई है.

crop-wasted-due-to-hailstorm-at-rajnandgaon
बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान

By

Published : May 17, 2020, 1:44 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है. खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल आंधी-तूफान के कारण गिरकर जमीन पर लेट गई है. अत्याधिक बारिश होने से धान की बालियां भी खराब हो रही है. ओलावृष्टि के कारण पौधों से बालियां गीली जमीन पर गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मई महीने के भीषण गर्मी के बीच हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

रबी फसल बर्बाद
बता दें, बेमौसम बारिश, तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि अपना कहर बरपा रही है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. शुक्रवार शाम को हुई भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. तेज आंधी-तूफान भी आया है. इससे पहले खरीफ और रबी दोनों फसल खराब मौसम के कारण बर्बाद हो गयी.

पढ़ें :राजनांदगांव: बॉर्डर पर मजदूरों के जमावड़े से कोरोना का खतरा, प्रशासन के फूले हाथ पाव

किसानों की फसलों को पहुंचा नुकसान

राजनांदगांव में लगभग 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गर्मी के मौसम में धान की खेती की जा रही है. इसके अलावा मक्का, मूंग, उड़द, सरसों, चना, कुल्थी की फसलें लगाई जा रही है, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं गर्मी के मौसम में फसल बीमा का भी प्रावधान नहीं रहता है.

बता दें, छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना ने हाहाकार मचा कर रखा है. इस बीच राजधानी में हो रही बारिश के कारण खेतों में लगे धान की फसल की बालिया झड़कर नीचे गिर रही है, जिससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details