खैरागढ़/राजनांदगांव: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है. खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल आंधी-तूफान के कारण गिरकर जमीन पर लेट गई है. अत्याधिक बारिश होने से धान की बालियां भी खराब हो रही है. ओलावृष्टि के कारण पौधों से बालियां गीली जमीन पर गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मई महीने के भीषण गर्मी के बीच हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
रबी फसल बर्बाद
बता दें, बेमौसम बारिश, तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि अपना कहर बरपा रही है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. शुक्रवार शाम को हुई भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. तेज आंधी-तूफान भी आया है. इससे पहले खरीफ और रबी दोनों फसल खराब मौसम के कारण बर्बाद हो गयी.
पढ़ें :राजनांदगांव: बॉर्डर पर मजदूरों के जमावड़े से कोरोना का खतरा, प्रशासन के फूले हाथ पाव