छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खेत में खड़ी फसल हुई चोरी, किसान ने पुलिस से की शिकायत - Farmer crop stolen in Dongargaon

डोंगरगांव में किसान ने खेत से फसल चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. किसाने अपने पड़ोसी पर खड़ी फसल काटने का आरोप लगाया है.

crop of the farmer has been stolen by the neighbor In Rajnandgaon
किसान

By

Published : May 26, 2021, 2:31 PM IST

Updated : May 26, 2021, 2:53 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव :मंगलवार को डोंगरगांव थाने में फसल चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. खेत में खड़ी फसल को ही चोरी कर लिया गया. मामला थाना क्षेत्र के ग्राम बडगांव चारभांठा का है. गांव के एक किसान का आरोप है कि उसकी 3 एकड़ में लगी धान की फसल को गांव के ही दबंग व्यक्ति ने काट लिया. पीड़ित किसान को जानकारी उस समय हुई जब वह फसल की कटाई के लिए अपने खेत पहुंचा.

खेत में खड़ी फसल हुई चोरी

किसान घनश्याम सिंह भंडारी जब खेत पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी फसल गायब है. वह वर्तमान में डौंडीलोहरा में निवासरत है और उनकी पैतृक खेती बडगांव चारभांठा में है. जिसमें वे कास्तकारी करते हैं. इस वर्ष ग्रीष्मकालीन रबी फसल के दौरान पड़ोसी कृषक धरमदास साहू के पानी दिए जाने की सहमति दिए जाने पर धान के फसल की बोआई की थी.

राजनांदगांव के राइस मिलरों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, 2.10 करोड़ का धान-चावल जब्त

इस फसल के लिए उसने 20 से 25 हजार खर्च भी किया गया. जब फसल की कटाई की बारी आयी तो किसान पहुंचे तो पता चला कि पड़ोसी कृषक धरमदास साहू ने 3 एकड़ में लगे धान की फसल काट ली है. धरमदास के घर पहुंचकर फसल की जानकारी ली तो उसने दबंगई दिखाते हुए देने से मना कर दिया. इस पर गांव में सुलह हेतु ग्राम समिति ने बैठक भी रखा था. धरमदास ने दबंगई करते हुए ना बैठक में पहुंचा और न किसी प्रकार के गांव के फैसले को मानने की बात की. स्थिति यह है कि कृषक दंपति अपने फसल के लिए दर-दर भटक रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने डोंगरगांव थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज की है.

Last Updated : May 26, 2021, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details