राजनांदगांव: खैरागढ़ के ग्राम केकराज में बेमौसम बारिश की वजह से खराब हो रही चना, गेहूं, अरहर की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मांगने के लिए किसान मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
राजनांदगांव: बेमौसम बारिश ने की फसल खराब, क्षतिपूर्ति की मांग - Crop loss due to unseasonal rain, demand for compensation
बेमौसम बारिश की वजह से रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. फसलों में फल और फूल लगने की क्षमता प्रभावित हुई है. इससे किसानों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि, किसान लगातार फसल क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं.
इस दौरान किसानों ने बताया कि 'असमय बारिश के कारण खेत में खड़ी रबी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, इसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लगातार 15 दिनों से पड़ रही मौसम की मार से पौधों में सदे फूल पूरी तरह से झड़ गए हैं, जिसके कारण पौधों में अब फल आने की संभावना पूरी तरह खत्म हो चुकी है.
फसल में पीला पन
बारिश से चने के साथ दलहन और तिलहन सहित अन्य फसल खराब हो रही है. किसानों ने बताया कि 'बारिश और बदली के कारण फसलों में पीलापन सहित बीमारी लग गई है. जिसके कारण उसमें फल भी नहीं लग रहा है. किसानों ने त्वरित कार्रवाई में जांच कर क्षतिपूर्ति प्रदान किए जाने की मांग की.