छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांवः व्यापारी दंपति से मारपीट मामले में कांग्रेस नेता ने कहा- राजनीतिक छवि खराब करने की हो रही कोशिश - Criminal cases

24 अप्रैल की रात डोंगरगांव निवासी मुकेश जैन और उनकी पत्नी ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री निखिल द्विवेदी, दुष्यंत दास, राकेश साहू और दीपक के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था.

राजनांदगांव

By

Published : Apr 27, 2019, 11:21 PM IST

राजनांदगांवः जिले में कथिततौर पर एक व्यापारी दंपति से मारपीट का मामला सामने आया था. इसमें दंपति ने कांग्रेस नेता सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोपी कांग्रेस नेता ने अब प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है.

व्यापारी दंपति से मारपीट मामले में कांग्रेस नेता ने कहा- राजनीतिक छवि खराब करने की हो रही कोशिश

बता दें कि 24 अप्रैल की रात डोंगरगांव निवासी मुकेश जैन और उनकी पत्नी ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री निखिल द्विवेदी, दुष्यंत दास, राकेश साहू और दीपक के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत दंपति ने डोंगरगांव थाने में दर्ज कराई थी. मामले में दंपति ने पुलिस कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए थे.

'निखिल ने किया था बीच बचाव'
इनमें में से तीन आरोपियों ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर अपनी बात रखी. आरोपी दुष्यंत दास ने बताया कि निखिल द्विवेदी रात को उन्हें घर छोड़ने जा रहे थे. इस बीच उनके ड्राइवर के घर के सामने मुकेश जैन अचानक आ पहुंचे और उनसे बकाया रकम की डिमांड करने लगे. इस दौरान उन्होंने धक्कामुक्की भी की, जिसका निखिल द्विवेदी ने बीच बचाव किया.

दुष्यंत ने कहा कि दंपति निखिल द्विवेदी की राजनीतिक छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मामले को सामाजिक तूल देने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details