छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगढ़ में क्रिकेट एकेडमी की हुई शुरुआत - Cricket Stadium in Dongargarh

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड के अंतरराष्ट्रीय कोच जयराज ठाकुर ने डोंगरगढ़ में क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की है. इससे क्रिकेट के प्रति रुचि रखने वाले बच्चों और युवाओं को खेल की बारीकियां सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा.

cricket-academy-begins-in-dongargarh
क्रिकेट एकेडमी

By

Published : Jan 18, 2021, 12:53 PM IST

राजनांदगांव :डोंगरगढ़ में नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में जेटीएस क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड के अंतरराष्ट्रीय कोच जयराज ठाकुर ने इस एकेडमी को शुरू किया है. इसके खुलने से क्रिकेट के प्रति रुचि रखने वाले बच्चों और युवाओं को नई उड़ान भरने का अवसर मिलेगा. युवा क्रिकेट की बारीकियों को अच्छी तरह से सीख सकेंगे.


कोच जयराज ठाकुर ने बताया कि 1995 में सर्वप्रथम दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एन्ड स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना की गई थी. इसके बाद 1997 में दुबई में ही इंडोर स्पोर्ट्स फैसिलिटी की स्थापना की गई. वर्ष 2014 में भारत में पहली बार छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी में 100 आदिवासी बच्चों को खेल प्रशिक्षण दिया गया. जयराज ठाकुर का विवाह खैरागढ़ राजपरिवार में हुआ है और उनकी पत्नी वंदिता सिंह पेशे से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कत्थक नृत्य शिक्षिका हैं, वहीं बेटी अनन्या सिंह फाइन आर्ट के साथ-साथ क्रिकेट में भी रुचि रखती हैं, इसलिए उन्होंने डोंगरगढ़ में अपनी जेटीएस क्रिकेट एकेडमी खोलने का निर्णय लिया.

पढ़ें-टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने थामा बल्ला


जयराज के नाम पर हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

जयराज ठाकुर एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कोच भी हैं, जिन्होंने खेल जगत में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. इसके बल पर उन्हें ऑस्ट्रेलियन सर्टिफाइड कोच का दर्जा प्राप्त हुआ है. इनके नाम पर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. वर्ष 1984-86 तक इंग्लिश मिडिल सिक्स काउंटी भी खेल चुके हैं, इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, हॉलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, कुवैत, दुबई, ओमान सहित कई देशों में भी खेल चुके हैं. जयराज ठाकुर के नाम पर 25-25 ओवरों में फटाफट क्रिकेट में एक नहीं 6 बार डबल सेंचुरी और वह भी नॉट आउट का रिकॉर्ड है. सीमित ओवरों के मैच में ठाकुर ने यह रिकॉर्ड वर्ष 2004-05 में 45 की उम्र में बनाया है, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

डोंगरगढ़ के लिए सुनहरा अवसर

एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच जयराज ठाकुर से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना डोंगरगढ़ और आसपास के युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. इसके अलावा अब तक टीवी चैनलों में दिखने वाले बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी इस एकडेमी के माध्यम से मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details